बहराइच 28 जनवरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की नोडल प्रधानाचार्य स्मृति शर्मा ने बताया कि शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु योजित किये जाने हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के अन्तर्गत अधिष्ठानों/ उद्योगों एवं अभ्यार्थियों के लिए अप्रैन्टिसशिप इण्डिया डाट जीओवी डाट इन पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के समय अधिष्ठानों एवं उद्योगों को पंजीकरण, बेसिक डिटेल्स, प्रमुख विवरण, नियोक्ता का विवरण, लोकेशन एवं बैंक डिटेल्स तथा अभ्यर्थियों को बेसिक डिटेल्स, शैक्षिक विवरण, वरीयता विवरण एवं आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। श्रीमती शर्मा ने बताया कि ऐसे संस्थान/प्रतिष्ठान/कम्पनियां जहां युवाओं को (अप्रेन्टिसशिप) शिक्षुता दी जा रही है उन्हें भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना एनएपीएस/सीएमएपीएस का लाभ प्राप्त करने के लिए सीएमएपीएस पोर्टल पर पंजीकरण करते हुए संस्थान में प्रशिक्षुओं का विवरण दर्ज करना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






