बहराइच 30 जनवरी। विलुप्त हो रही आर्द्र भूमि (वेटलैण्ड) के संरक्षण तथा स्वच्छ पेयजल एवं पेयजल स्रोतों के संवर्द्धन हेतु ‘‘एक जनपद-पारिस्थितिकीय गंतव्य’’ की थीम पर कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में 02 फरवरी 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल 2024 के अवसर पर विभिन्न जनजागरूकता कार्यकम एवं प्रतियोगिता का आयोजन कर जनमानस को आर्द्र भूमि के संरक्षण एवं बेहतर प्रबन्धन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि 02 फरवरी 2024 को वन क्षेत्र कतर्नियाघाट अन्तर्गत महादेवा ताल पर प्रातः 07ः00 बजे से पूर्वान्ह 10ः00 बजे तक नेचर गाइड, प्रकृति प्रेमियों, वन्यजीव विशेषज्ञों, शारदा सहायक परियोजना इण्टर कालेज गिरिजापुरी व बप्पा जी इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं के महादेवा ताल का भ्रमण, वर्ड वाचिंग, मोबी वॉक व कैमरा वॉक का आयोजन किया गया है। पूर्वान्ह 11ः00 बजे से नेचर इंटरप्रेटेशन सेन्टर कतर्नियाघाट में विषय विशेषज्ञों द्वारा आर्द्रभूमि एवं पक्षी सम्बन्धी पारिस्थितिकी विषय पर व्याख्यान होगा तत्पश्चात बर्ड स्केचिंग, क्ले माडलिंग तथा वेस्ट मैनेजमेन्ट से सम्बन्धित गतिविधियां संचालित की जाएंगी। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






