बहराइच 01 फरवरी। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा के माध्यम से नवनियुक्त 114 लेखपालों की तैनाती जनपद बहराइच में की गई है। डीएम ने बताया कि नवचयनित लेखपालों के समानुपात में तहसील सदर बहराइच में 15, कैसरगंज में 25, पयागपुर में 20, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 11, नानपारा में 27 तथा तहसील महसी में 16 की तैनाती की गई है।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि जनपद बहराइच में 407 राजस्व लेखपाल के सापेक्ष 200 राजस्व लेखपाल तैनात है। नव चयनित लेखपालों की तैनाती से जिले में लेखपालों की कुल संख्या 314 हो गयी है जिससे जनपद में 77 प्रतिशत से अधिक लेखपाल पदों की पूर्ति होने से राजस्व से जुड़े कार्यों में तेजी आयेगी तथा आमजन से जुडी़ राजस्व सम्बन्धी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। डीएम द्वारा समस्त एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया कि अविलम्ब नियमानुसार कार्यवाही करते हुए चयनित लेखपालों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






