रिपोर्ट : लादेन मंसूरी
मीरगंज : विकास खंड मीरगंज के खण्ड विकास अधिकारी के पद पर जिला विकास कार्यालय में सम्बद्ध कुलदीप कुमार को तैनात किया गया है।
बीडीओ कुलदीप कुमार ने ब्लॉक पहुँचकर कार्यभार संभाल लिया है।
साथ ही बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों जैसे प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा के कार्य,शौचालयों के निर्माण में गति लाने के दिशा निर्देश दिए। वहीं, दूसरी ओर उन्होंने क्षेत्र में बन रही गोशाला की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बीडीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि मेरी प्राथमिकता शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण संचालन करने का रहेगा। शासन की मंशा है कि ग्रामीण वासियों की शिकायतों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराया जाए। आम जनमानस को अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए दर-दर न भटकना पड़े । उन्होंने सभी संबंधित सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनमानस द्वारा शिकायत पत्र प्राप्त होने के पश्चात तुरंत मौके पर पहुंचकर शिकायत का निस्तारण करें। एक ही बार में पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण शिकायत का निस्तारण किया जाए।शिकायत कर्ताओं को अपनी शिकायतों को लेकर न बार-बार दौड़ना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इस दौरान एडीओ समाज कल्याण आसिम अली, एडीओ आईएसबी कर्मवीर सिंह चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






