रिपोर्ट : लादेन मंसूरी
बरेली में एक गैंगस्टर ने पार्टी करने के लिए बकरा चोरी कर लिया। यह गैंगस्टर पिछले 3 दिन से बकरा चोरी करने की प्लानिंग कर रहा था पाडित महिला ने लगाया था आरोप । महिला का बकरा पसंद था बहुत , इसलिए किया था चोरी पार्टी होगी तो इसी बकरे की होगी। जिसमें आरोपी सोनू अंसारी ने बकरा चोरी कर लिया। उसके बाद बकरे को एक दुकान में बांधकर छिपा दिया।
महिला ने इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह से लगाई थी न्याय की गुहार
बरेली के किला थाना क्षेत्र के किला छावनी निवासी फिरोज की पत्नी जेवा अंसारी ने पुलिस को सूचना दी कि मैंने हल्के भूरे रंग का एक बकरा पाला था। इस बकरे को शौक के लिए पाला, लेकिन कई दिन से सोनू अंसारी नाम का युवक बकरे की रेकी कर रहा था। सोनू अंसारी ने शनिवार को बकरा चोरी कर लिया। उसके बाद बकरा चोरी करके कहीं ले गया।
महिला द्वारा दी गई सूचना पर इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह खुद ही पहुंचे और आरोपी की तलाश की। लेकिन सोनू अंसारी का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि सोनू अंसारी पर गैंगस्टर, लूट समेत पांच केस दर्ज हैं। पुलिस ने सोनू को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार
। सोनू की निशानदेही पर महिला का बकरा बरामद किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरसात के मौसम में पार्टी करनी थी। बकरा पसंद था, इसका कटान करना था। इसलिए बकरा चोरी किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






