बहराइच 04 फरवरी। जनपद के दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ‘‘दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग’’ द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार एवं दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने तथा निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण करने के उद्देश्य से 05 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से गेंदघर मैदान में दिव्यांगता चिन्हॉकन शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर चिन्हित पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण का वितरण भी किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, ई.ओ. नगर पालिका, पुलिस, युवा कल्याण, समाज कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, बेसिक शिक्षा व खण्ड विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। डीएम ने बताया कि शिविर के अवसर पर सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन विशेषकर दिव्यांगजनों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने तथा निर्वाचन के दौरान अनिवार्य रूप से मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा। डीएम ने दिव्यांगजनों से अपेक्षा की है कि शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






