किसान सभा तहसील कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में तैयारियों का लिया जायजा
कोटा। इटावा के गैंता रोड अशोक नगर स्थित किसान मजदूर भवन में सोमवार को अध्यक्ष महेंद्र सुमन की अध्यक्षता में अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में किसान सभा के सदस्यता अभियान व ग्राम कमेटियों के निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की किसान विरोधी मजदूर विरोधी नीतियों के चलते देश का किसान और मजदूर बर्बाद हुआ है। इस समय पर किसान और मजदूर को अपने आप को बचाने के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वादा खिलाफी, मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा व मजदूर ट्रेड यूनियन के संयुक्त आह्वान पर 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का निर्णय लिया गया है।
ग्राम कमेटियों का शीघ्र होगा गठन
जिलाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा ने बताया कि तहसील विधानसभा क्षेत्र में किसान सभा का सदस्य का अभियान लगातार जारी है। जल्द ही ग्राम कमेटियों का गठन किया जाएगा। किसान मोर्चा के 16 फरवरी ग्रामीण भारत बन्द के आह्वान को सफल बनाने के लिए इटावा क्षेत्र में भी किसानों मजदूरों के बीच जाकर देशव्यापी हड़ताल व ग्रामीण बन्द को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी अखिल भारतीय किसान सभा व निर्माण मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता करेंगे।
1 मार्च को देंगे समस्याओं का ज्ञापन
तहसील सचिव भवानी शंकर कुशवाहा ने बताया कि 16 फरवरी को क्षेत्रीय समस्याओं और एक मार्च से समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद शुरू करने, ग्राम पंचायत नौनेरा में निर्माणाधीन सड़क निर्माण में हो रही गड़बड़ी को रोकने, हर खेत तक आम रास्ते की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति के नाम भी ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में ये रहे मौजूद
तहसील सह सचिव भवानी शंकर कुशवाहा ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा, तहसील अध्यक्ष महेंद्र सुमन, सह सचिव भवानी शंकर कुशवाहा, चेतन मीणा, रामहरि मीणा, कामरेड दुलीचंद आर्य, मास्टर सूरजमल मीणा लुहावद, रामचरण मीणा नौनेरा, मोहम्मद हुसैन बोरदा, किसान सभा तहसील सचिव कमल बागड़ी, नंदकिशोर प्रजापत, मंसाराम मीणा, रामजीलाल, सीटू यूनियन तहसील अध्यक्ष देवी शंकर महावर, उपाध्यक्ष गोपाल लाल महावर, उपाध्यक्ष अमोलकचंद महावर, प्रेम पेंटर महावर, द्वारका प्रसाद, मोहन, शंकर, सुरेश महावर आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






