वार्डों में सफाई कर्मचारियों की मांग को लेकर धरने पर बैठे कोटा उत्तर के पार्षद
कोटा। नई सरकार को बने दो ज्ञापन बीत जाने के बाद भी नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण के हालात जस के तस बने हुए हैं।
वार्डों में नियमित सफाई के लिए कर्मचारियों की मांग को लेकर कोटा उत्तर नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने पार्षद नवल सिंह हाडा के नेतृत्व में आयुक्त के कक्ष के बाहर धरना दिया।
आयुक्त के मौजूद नहीं होने के कारण उपायुक्त कार्तिक मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा व निर्दलीय पार्षदों में नवल सिंह, रवि मीणा, पूजा केवट, बीरबल लोढ़ा, पूजा सुमन, नंदकिशोर मेवाड़ा आदि शीमिल रहे।
वार्ड 31 के पार्षद नवल सिंह ने बताया कि नई सरकार बने दो माह हो चुके हैं। लेकिन नगर निगम का कार्य अभी भी पुराने स्तर पर ही चल रहा है। भाजपा की सरकार होने के बावजूद भाजपा व निर्दलीय पार्षदों के वार्डों में सफाई कर्मचारी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। अधिकारियों से लगातार मांग की जा रही है। परंतु अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। सफाई कर्मचारी कम होने से वार्डों की सफाई पर असर पड़ रहा है। जबकि कुछ कांग्रेसी वार्डों में 50-50 स्थायी कर्मचारी लगे हुए हैं। ज्ञापन में मांग की है कि कांग्रेस के पार्षदों के वार्डों में से इन कर्मचारियों को कम करके अन्य वार्डों में लगाकर वहां की कमी को पूरा किया जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






