Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, March 22, 2025 11:59:14 PM

वीडियो देखें

खाली प्लॉट के गड्ढे में डूबने से बालक की मौत ,परिजनों ने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर किया हंगामा

खाली प्लॉट के गड्ढे में डूबने से बालक की मौत ,परिजनों ने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर किया हंगामा

विधायक संदीप शर्मा ने मौके पर पहुंच कर शांत करवाया मामला

 

कोटा। कोटा के अनन्तपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में खाली प्लॉट में भरे हुए पानी में डूबने से 3 साल के बालक भाविक पुत्र तुषार प्रजापति की मौत हो गई। इस पर गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम रूम के बाहर मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। स्थानीय पार्षद सोनू धाकड़ के नेतृत्व में मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजन धरने पर बैठ गए। बाद में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि यूआईटी प्रशासन द्वारा इस तरह के खाली प्लॉटों जिन में पानी भरा हुआ है, उन पर कोई कार्यवाही नहीं करती। पहले भी इस तरह के खाली प्लॉटों में कई हादसे हो चुके हैं। हाल ही में एक मकान ढहने से चौकीदार की भी मौत हो गई थी। उस मकान के आसपास भी खाली प्लॉटों में पानी भरा हुआ था। बालक के परिजन 5 लाख रुपए के मुआवजे के साथ खाली प्लॉट के मालिक व यूआईटी पर कार्रवाई करने की बात को लेकर अड़े रहे।

वहीं धरने पर मौजूद पार्षद सोनू धाकड़ ने कहा कि यूआईटी, निगम को कई बार इन स्थितियों से लिखित में अवगत कराया जा चुका है। बोर्ड मीटिंग में भी इन बातों को उठाया गया। लेकिन न निगम की तरफ से और न ही यूआईटी की तरफ से किसी तरह की कार्रवाई की गई। इन्हीं विभागों के अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक घर का चिराग बुझ गया।

कुछ समय बाद कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी मोर्चरी के बाहर हो रहे हंगामे के बीच पहुंचे। विधायक संदीप शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके भरोसा दिलाया कि जिसकी लापरवाही पाई जाएगी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक परिवार को मुआवजे की राशि दी जाएगी। साथ ही यदि पूर्व में इस तरह की घटनाओं पर यूआईटी द्वारा किसी को मुआवजा दिया गया है तो इस परिवार को भी यूआईटी द्वारा मुआवजा दिलवाया जाएगा। इसके बाद परिजन संतुष्ट हुए और बालक का शव लेकर अंतिम संस्कार किया।

 

हादसे के बाद भी चेता नहीं न्यास प्रशासन

 

शहर के विकास व विस्तार के साथ ही नई-नई और पॉश कॉलोनियां तो विकसित हो रही हैं। लेकिन उन कॉलोनियों में भूखंड लेने वाले सभी लोग न तो मकान बना रहे हैं और न ही इन भूखंडों को समतल करवा रहे हैं। जिससे अधिकतर कॉलोनियों में भूखंड खाली पड़े हुए हैं। जिनमें गंदा पानी भरा हुआ है। ऐसे भूखंड मालिकों को नगर विकास न्यास ने 15 दिन का समय दिया है। शहर के अनंतपुरा व आरके पुरम से लेकर नांता और मोहन लाल सुखाड़िया आवासीय योजना के पास तक अधिकतर कॉलोनियों में बीच-बीच में भूखंड खाली पड़े हुए हैं। जिन्हें नगर निगम व नगर विकास न्यास से लोगों ने खरीद तो लिया, लेकिन उसके बाद उनमें न तो निर्माण कराया और न ही समतल कराया। जिससे किसी भूखंड पर कचरे का अम्बार लगा होने से वे कचरा घर बन गए तो किसी में बरसाती पानी भरने से दलदल बन गए हैं। वहीं शहर के आसपास के क्षेत्रों में खाली भूखंडों में तो लोगों ने अवैध खनन तक कर लिए हैं। जिससे उन भूखंडों में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। उन गड्ढ़ों में पानी भरने से वे तलैया बन गए हैं। सुभाष नगर क्षेत्र में एक खाली भूखंड में भरे पानी में डूबने से बालक की मौत के बाद न्यास प्रशासन हरकत में आया है। न्यास ने भूखंड मालिकों को 15 दिन का समय दिया है। शहर के नए कोटा क्षेत्र में कोटा विश्व विद्यालय के पीछे और नदी पार नांता व करणी नगर क्षेत्र में खाली भूखंडों पर अवैध खनन अधिक होने से यहां बड़े- बड़े गड्ढ़े हो रहे हैं। जिनमें बरसाती पानी भी भरा हुआ है। अनंतपुरा क्षेत्र के सुभाष नगर ही नहीं बरड़ा व क्रेशर बस्ती क्षेत्रों में भी यही हालत है।

 

पहले भी हो चुके हैं हादसे

 

सुभाष नगर के खाली भूखंड में मासूम बालक की डूबने से मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी क्रेशर बस्ती, बरड़ा बस्ती और मोहनलाल सुखाड़िया आवासीय योजना के पास श्रमिकों के बच्चों के डूबने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। उस समय भी निगम व न्यास प्रशासन हमेशा नोटिस देने के दावे तो करता रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। जिसका खामियाजा बार-बार मासूमों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ रहा है।

 

न्यास ने तीन भूखंड मालिकों के खिलाफ दी रिपोर्ट

 

अनंतपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में एक दिन पहले रात को खेलते समय खाली भूखंड के दलदल में डूबने से हुई मासूम बालक की मौत के मामले में नगर विकास न्यास की ओर से शनिवार को तीन भूखंड मालिकों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। नगर विकास न्यास के उप सचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि सुभाष नगर में जिन खाली भूखंड में पानी भरा होने से बच्चे के डूबने से मौत हुई है, उस समेत पास के दो अन्य भूखंड भी खाली पड़े हुए है। उनमें भी पानी भरा हुआ है। ऐसे में न्यास की कनिष्ठ अभियंता सोनम जैन ने भूखंड संख्या 1535 के मालिक राहुल, भूखंड संख्या 1536 के मालिक शैलेन्द्र व भूखंड संख्या 1537 के मालिक धीरेन्द्र के खिलाफ अनंतपुरा थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें कहा गया है कि ये तीनों भूखंड खाली हैं और इनमें पानी भरा हुआ है। जिसमें डूबने से बालक की मौत हुई है। इस मामले में भूखंड मालिक जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

 

बीमारियों का भी बन रहे घर

 

कॉलोनियों में खाली भूखंडों में भरा पानी व लगा कचरे का ढेर बीमारियों का घर बने हुए हैं। उनमें मच्छर पनप रहे हैं। हालांकि निगम की ओर से ऐसे भूखंडों में समय-समय पर बीएलओ का छिड़काव भी किया जाता है। उसके बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।

 

15 दिन में निर्माण नहीं तो भूखंड होगा निरस्त

 

बालक की डूबने से हुई मौत के बाद नगर विकास न्यास प्रशासन हरकत में आया। न्यास के उप सचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि न्यास की विभिन्न योजनाओं में काफी भूखंड रिक्त हैं। जिनमें पानी भरा होने व अन्य कारणों से किसी भी तरह की दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में रिक्त भूखंड धारियों को निर्देशित किया है कि वे नियमानुसार स्वीकृति प्राप्त कर भूखंड में निर्माण कार्य शुरू करदे। यदि 15 दिन में निर्माण कार्य शुरु नहीं कर सकते तो उनमें सड़क के लेवल तक मिट्टी भरकर समतली करण का कार्य आवश्यक रूप से करें। उप सचिव ने बताया कि न्यास की योजनाओं में रिक्त भूखंडों के सर्वे का काम सोमवार से कर उन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा। 15 दिन बाद पुनः ऐसे भूखंडों की जांच की जाएगी। उसके बाद भी भूखंड खाली पाए जाने पर ऐसे भूखंडों को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी भूखंड धारियों की होगी।

 

सूचना पर ये अधिकारी पहुंचे मौके पर

 

सूचना पर एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा, डिप्टी एसपी हर्षराज खरेड़ा, थानाधिकारी अनंतपुरा ब्रजवाला, यूआईटी उप-सचिव अरशिद वर्मा, मुकेश चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 

समझाइश के बाद बच्चे के शव का कराया पोस्टमार्टम

 

सूचना मिलते ही भाजपा विधायक संदीप शर्मा भी मोर्चरी पहुंचे तथा परिजनों के साथ धरने पर बैठे लोगों से एडीएम बैरवा और विधायक ने समझाइश की। दो से तीन घंटे तक चले घटना क्रम के दौरान नारेबाजी चलती रही। समझाइश के बाद बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।

 

पुलिस ने किया मामला दर्ज

 

मासूम बालक की मौत के मामले में अनंतपुरा पुलिस ने शनिवार को भूखंडधारक व यूआईटी प्रशासन के खिलाफ लापवाही व अनदेखी सहित धारा 304 मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है। अनंतपुरा पुलिस ने रात को मृतक बालक ही सुभाष नगर में रहने वाले तुषार प्रजापति के तीन वर्षीय पुत्र भाविक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया था।

पीड़ित की रिपोर्ट पर यूआईटी अधिकारियों व भूखंड मालिक के खिलाफ धारा 304 ए आईपीसी में मामला दर्ज कर लिया गया है।

-बृजबाला, थानाधिकारी, अनंतपुरा

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *