बहराइच 11 फरवरी। शनिवार को देर शाम मिहींपुरवा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार से सटे ग्राम कारीकोट का भ्रमण कर ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा लैण्ड बैंक, गेस्ट हाउस, हेलीपैड तथा प्रेक्षागृह के लिए चिन्हित की गई भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि कतर्नियाघाट वन क्षेत्र की 01 कि.मी. की परिधि में दूसरी उपयुक्त भूमि की तलाश की जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, नायब तहसीलदार अर्शलान, जिला पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, वन विभाग के अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






