सूचना के बावजूद बालूपा पंचायत का ग्राम सचिव कार्यालय से रहा नदारद
कोटा। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बालूपा ग्राम पंचायत के सूचना बोर्ड पर ज्ञापन चस्पां कर रोष प्रकट किया।
किसान सभा इकाई संयोजक खातौली भवानी शंकर कुशवाह ने बताया कि किसानों, मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल व ग्रामीण भारत बन्द के समर्थन व स्थानीय समस्याओं का 21 सूत्रीय ज्ञापन ग्राम सचिव बालूपा के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व जिला कलक्टर कोटा के नाम देना था। लेकिन सूचना के बावजूद ग्राम सचिव ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा। ना ही किसी कर्मचारी को ज्ञापन लेने पंचायत भवन बालूपा भेजा। जिससे किसानों, मजदूरों व ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए ज्ञापन पंचायत के सूचना बोर्ड पर चस्पां कर पंचायत प्रशासन व सरकार के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया। उन्होंने बताया कि अब 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए इटावा रैली में शामिल होकर ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी इटावा को देने का निर्णय लिया गया है। कुशवाह ने कहा कि भाजपा सरकार में आमजन भुखमरी व बेरोजगारी से परेशान हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






