बहराइच 13 फरवरी। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 हेतु जनपद में 17 व 18 फरवरी 2024 को दो-दो पालियों में सम्पन्न होने वाली लिखित परीक्षा को शुचिता पूर्ण ढंग से नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा 02 सचल दल का गठन किया गया है। परीक्षा केन्द्र आज़ाद इण्टर कालेज, पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल राहवा चौराहा, भिनगा रोड, बहराइच, महिला पी.जी. कालेज, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवपुरी, महाराज सिंह इण्टर कालेज तथा स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच हेतु गठित सचल दज की जिम्मेदारी जिला प्रोबेशन विनय कुमार सिंह व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार को सौंपी गई है।
इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कालेज, चौधरी सियाराम इण्टर कालेज माधवपुर तहसील कैसरगंज बहराइच, राजकीय बालिका इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज बहराइच, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चौराहा, बहराइच, महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज, कैलाशनगर नई बस्ती बक्शीपुरा, सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज घसियारीपुरा, बहराइच के लिए सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी व जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी को सचल दल का नेतृत्व सौंपा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






