बहराइच 13 फरवरी। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्त ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ कर रहे लाभार्थियों से अपेक्षा की है कि सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण तथा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक से सम्पर्क कर, पंचायत सहायक के पास उपलब्ध सूची के अनुसार बैंकों में जाकर आधार केवाईसी (एनपीसीआई) कराना सुनिश्चित करें। श्री गुप्त ने बताया कि पेंशन लाभार्थियों के (एनपीसीआई) हेतु बैकों द्वारा प्रतिदिन अपरान्ह 2ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक का समय सुनिश्चित किया गया है। जिले के सभी बैंको में सम्बन्धित पेंशनरों की सूची भी उपलब्ध है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री गुप्त ने बताया कि शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अन्तर्गत लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके लिए लाभार्थी के खाता का बैंक में एनपीसीआई से लिक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यदि किसी लाभार्थी का खाता (एनपीसीआई) लिंक नहीं हो सका है तो अपना नया खाता इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक में खुलवाना सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें आसानी के साथ पेंशन की धनराशि स्थानान्तरित की जा सके। उन्होंने बताया कि नया खाता इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक करके ही खोला जाता है। जिससे पेंशनर को बाद मे अपने खाता को (एनपीसीआई) नहीं कराना पड़ेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






