नहरों को पूरी क्षमता से संचालन कराये जाने के दिये गये निर्देश।
बहराइच 13 फरवरी। जनपदीय सिंचाई बन्धु की बैठक उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कल्पीपारा कालोनी स्थित आफीसर्स फील्ड हॉस्टल में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान गत माह की बैठक में उठाये गये बिन्दुओं के अनुपालन पर चर्चा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बैठक के दौरान उठायी गयी समस्याओं का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। उपाध्यक्ष श्री सिंह द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि नहरों को पूरी क्षमता के साथ संचालन सुनिश्चित कराये ताकि किसानों को किसी प्रकार की अपनी फसलों की सिचाई में असुविधा न हो। नहरों की नियमित मानीटरिंग, कृषकों से सम्पर्क कर नहर संचालन सम्बन्धी चौपाल लगाकर समस्याओं का निराकरण कराये जाने के निर्देश के साथ-साथ नहरों की साइटों पर लगे वृक्षों की नम्बरिंग कराने तथा नहरों के संचालन एवं सिंचाई व्यवस्था को सुदृण करने के भी निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड 5 नोडल दिनेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड-नानपारा मलखान सिंह, सहायक अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड-प्रथम नानपारा, सहायक अभियन्ता, नलकूप खण्ड-बहराइच नेम सिंह, सहायक अभियन्ता, सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम-बहराइच श्री चौधरी, सहायक अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड-प्रथम, बहराइच, हिमगिरि यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी-2, बहराइच रामचन्द्र, जूनियर इंजीनियर, सरयू नहर खण्ड-चतुर्थ, बहराइच संतोष कुमार, जूनियर इंजीनियर, नलकूप खण्ड-नानपारा जितेन्द्र कुमार सिंह एवं भाजपा जिला कार्यकारी समिति के सदस्य हिमांशु सिंह, शिवम आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






