19 फरवरी को लखनऊ में सम्पन्न होगी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0
बहराइच 15 फरवरी। उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 फरवरी 2024 को लखनऊ को आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2024 के ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुभारम्भ किया जाएगा। जिसमें 14000 से अधिक एम.ओ.यू. जिसमें रू. 10.00 लाख करोड़ का निवेश तथा 33.50 लाख रोज़गार निहित है। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रू. 10 करोड़ से अधिक एम.ओ.यू. से सम्बन्धित उद्यमी शामिल होंगे।
उपायुक्त उद्योग श्री वर्मा ने बताया कि 19 फरवरी 2024 को प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम का जिला मुख्यालय पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। इस अवसर पर रू. 10 करोड़ से कम एम.ओ.यू. से सम्बन्धित उद्यमी शामिल होंगे। जिले में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, प्रतिष्ठित उद्यमियों, निवेशकों एवं उद्योगपतियों तथा औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






