सचल दल में भी हुआ आंशित संशोधन
बहराइच 15 फरवरी। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 हेतु जनपद में 17 व 18 फरवरी 2024 को दो-दो पालियों में सम्पन्न होने वाली लिखित परीक्षा को शुचिता पूर्ण ढंग से नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्व में 04 परीक्षा केन्द्रों हेतु नामित किये गये सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों में आंशित संशोधन कर दिया गया।
डीएम मोनिका रानी द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार परीक्षा केन्द्र आजाद इण्टर कालेज के लिए उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा के स्थान पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह, महिला पी.जी. कालेज के लिए डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी के स्थान पर जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला, सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज घसियारीपुरा, बहराइच के लिए अधि.अभि. नलकूप खण्ड-बहराइच राजेश उपाध्याय के स्थान पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी बहराइच सुखेन्द्र सिंह व संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कालेज के लिए जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय के स्थान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार उपाध्याय को सहायक केन्द्र व्यवस्थापक नामित किया गया है। इसके अलावा सचल दल में शामिल जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी के स्थान पर कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर बहराइच के धनन्जय सिंह को सचल दल के सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






