रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
महराजगंज/बृजमनगंज। थाना क्षेत्र बृजमनगंज के फरेंदा- बृजमनगंज मार्ग पर गुरूवार को देर शाम दुधिहवा के पास एक
मोटरसाईकिल सवार युवक की अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार टक्कर हो जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बृजमनगंज पुलिस को सूचना दी ।घटना की सूचना मिलने ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच कर ऐंबुलेस के द्वारा घायल युवक को सीएचसी बृजमनगंज भेजा।जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।युवक की शिनाख्त 30 वर्षीय विजय चौधरी निवासी उदयपुर टोला सोनौरा थाना जोंगिया जनपद सिद्धार्थनगर होने पर परिजनों को पुलिस ने फोन कर सूचना दी।मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि
दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई विजय था।अभी दो वर्ष पहले शादी हुई थी मायके गई अपनी पत्नी को लेने विजय अपने ससुराल जा रहा था परंतु ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।
पुलिस ने अग्रीम कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि घायल को पुलिस इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






