शाबान के पहले जुमे पर की मुल्क में अमन-चैन की दुआ
कोटा। कोटा के साजीदेहड़ा में नागौरी कबीले के हाजी अहमद हुसैन नागौरी की सदारत व मुख्य अतिथि मोबीना हज्जानी की सरपरस्ती में माहे शाबान के पहले जुमे पर उमरा के लिए जाने वाले जायरीनों का इस्तकबाल कर मुल्क में अमन चैन की दुआएं की गईं।
सामाजिक कार्यकर्ता, प्रेस प्रवक्ता व पूर्व पार्षद उमर सीआईडी ने बताया कि मोहम्मद फुरकान, तसलीम बानो सहित सभी जायरीनों का किया इस्तकबाल किया गया। कार्यक्रम में मकसूद नागौरी, शन्नो, जाकिर हुसैन, शाहिदा परवीन, जाहिद हुसैन, गोरिया रानी, रमजानी, मैना, रेहान, अलशिफा, इल्मा, फरहान, गजाला सहित हाड़ौती संभाग व बीगोद भीलवाड़ा के जायरीन शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






