छापोल नहर डिस्ट्रीब्यूशन में नहीं पहुंचा पानी, सूखी पड़ी है बालूपा नहर
कोटा। इटावा क्षेत्र की छापोल नहर डिस्ट्रीब्यूशन में पानी नहीं आने के कारण किसान परेशान हैं। किसानों को अपनी फसलें खराब होने की आशंका सताने लगी है।
अखिल भारतीय किसान सभा खातौली इकाई संयोजक किसान नेता भवानी शंकर कुशवाह ने बताया कि क्षेत्र में गेहूं व अन्य फसलें पानी के अभाव में सूखने लगी हैं। अभी तक बालूपा नहर डिस्ट्रीब्यूटर सूखी पड़ी हुई है। शनिवार को सिंचाई विभाग कर्मचारियों और सहायक अभियंता को किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया गया। लेकिन बालूपा नहर में 5 दिन में 35-40 गेज जल प्रवाहित कर आपूर्ति करने की सहायक अभियंता ने बात कही। जबकि बालूपा तक नहर में पानी 85-90 गेज सुमेरपुरा से बढ़ाने पर पहुंचता है। उन्होंने सीएडी व उपखण्ड प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में बालूपा नहर डिस्ट्रीब्यूटर में पानी छोड़ने की मांग की। ताकि किसान समय पर अपनी फसलों में पानी का पिलाव करके खत्म होने से बचा सकें। सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि सिंचाई विभाग सहायक अभियंता मा इटावा सौरभ कुमार सा खण्डेलवाल ने किसान सभा इकाई खातौली संयोजक भवानी शंकर कि कुशवाह को 5 दिन में बालूपा के डिस्ट्रीब्यूटर में पर्याप्त पानी पहुंचाने सा आश्वासन दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






