बहराइच 23 फरवरी। उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक ने बताया कि जनपद में 25 से 27 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले बहराइच महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन के सहयोग से इन्दिरा स्टेडियम में 25 फरवरी को प्रातः 09ः00 बजे से बालक वर्ग के लिए फुटबाल, कबड्उी, पिट्ठू दौड़ व बोरा दौड़, 26 को बालक-बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स, लेमन रेस व पतंग का प्रदर्शन तथा 27 फरवरी को अस्थि दिव्यांग (एक पैर तथा दोनों पैर से दिव्यांग) बालक बालिका वर्ग हेतु 50 मी. दौड़, बौद्धिक दिव्यांग बालक बालिका वर्ग हेतु 100 मी. दौड़, मूकबधिर बालक-बालिका वर्ग हेतु 100 मी. दौड़, कुर्सी दौड़ व रस्साकशी तथा दृष्टिहीन बालिका बालिका वर्ग हेतु 50 मी. दौड़ व सामग्री की पहचान खेल का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक टीमें अथवा खिलाड़ी आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। उप क्रीड़ाधिकारी श्रीमती धानुक ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक खिलाड़ी मो.न. 9336620993 अथवा 95802427764 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






