बहराइच 24 फरवरी। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण 2024 के अन्तर्गत वर्तमान में भी निर्वाचक नामावली में परिवर्धन, संशोधन एवं अपमार्जन का कार्य किया जा रहा है। उन्होनें जनपद के समस्त अर्ह मतदाताओं से अपील की है कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए प्रारूप-6, मृतक शिफटेड तथा रिपीटेड होने पर निर्वाचक नामावली से नाम हटाने के लिए प्रारूप-7 तथा किसी प्रकार की त्रुटि होने पर संशोधन करने के लिए प्रारूप-8 भरकर आवश्यक अभिलेखों के साथ सम्बन्धित बूथ लेबिल अधिकारी, सुपर वाइजर, अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






