बहराइच 24 फरवरी। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बहराइच शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बशीरगंज पर आइसोलेटर बदलने का कार्य प्रस्तावित है। अनुरक्षण कार्य के कारण 25 फरवरी 2024 को विद्युत उपकेन्द्र बशीरगंज अन्तर्गत पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक बंजारी, बशीरगंज, चॉदपुरा, किला, मिर्जापुर, नाजिरपुरा अन्तर्गत तिकोनी बाग, त्रिमुहानी रोड, महाजनी स्कूल, गुदड़ी, मीराखेलपुरा, काजीपुरा, बिसवरिया, राजापुर, मेटुकहा चौराहा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






