बहराइच 25 फरवरी। जनपद में 25 से 27 फरवरी 2024 तक आयोजित हो रहे बहराइच महोत्सव के उपलक्ष्य में इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 25 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाली 03 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा बृजेश पाण्डेय ने भाजपा महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अधि.अभि. यूपी सिडको घनश्याम बिरला, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुश्री प्राची पवार के साथ संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन से जिले की खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन एथलेटिक्स जैवलिन बालक वर्ग में विशाल, अनुराग व सोनू, बालिका वर्ग में रजनी, सोनाली व लक्ष्मी, लम्बीकूद बालक वर्ग में गुलशन, संजय कुमार व विशाल, बालिका वर्ग में प्रथम आस्था, श्वेता व प्राची, डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में विशाल, अमरदीप व गंगेश व बालिका वर्ग में सोनाली, आस्था व प्राची ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पिट्ठू दौड़ में बालिका वर्ग में शिवानी व सनम ने प्रथम, श्वेता व काजल ने द्वितीय तथा कविता व वर्षा ने तृतय स्थान प्राप्त किया। फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेलो इण्डिया टीम बनाम महराज सिंह इण्टर कॉलेज के मध्य खेला जायेगा।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में उप क्रीड़ा अधिकारी अभिषेक कुमार, जीवन रक्षक रोहित सिंह, वीरेन्द्र पाल सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुशुमेन्द्र कुमार सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, विनोद यादव, सतपाल यादव, सुभाषचन्द्र वर्मा, फुटबाल प्रशिक्षक राकेश पासवान, हॉकी प्रशिक्षक आरिफ, फुटबाल खेलो इण्डिया प्रशिक्षक विनोद कुमार, सानू, विजय शंकर, सुशील कुमार राय द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बाबा सुन्दर दास मूकबधिर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बलमीत कौर, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह, जिला बॉक्सिंग संघ बहराइच के सचिव कैलाश चन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के अन्त में अनुपमा धानुक उप क्रीड़ा अधिकारी अनुपमा धानुक द्वारा अतिथियों व अन्य का आभार ज्ञापित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






