19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG Cylinder की कीमत में फिर से बढ़ोतरी की गई है। अब कमर्शियल सिलेंडर 25.50 रुपये महंगा मिलेगा। इससे पहले 1 फरवरी को बजट वाले दिन कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 14 रुपये बढ़ाई गई थी। जिसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत उस समय 1755.50 रुपए की बजाय 1769.50 रुपए हो गई थी। लेकिन अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1795 रुपये हो गई है।
दिल्ली के अलावा चेन्नई, मुंबई, कोलकाता में अलग-अलग कीमत बढ़ी है। चेन्नई में 1937 की बजाय 1960.50 और मुंबई में 1723.50 की जगह 1749 रुपए में कमर्शियल सिलेंडर मिलेगा। वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1887 की जगह 1911 रुपए में मिलेगा। मालूम रहे कि, पिछले कई महीनों से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में लगातार बदलाव जारी है। कीमत में कहीं कटौती की जाती है तो कहीं बढ़ोतरी.
घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
फिलहाल, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत अगस्त से लगातार 903 रुपए पर स्थिर है। इस बार भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मालूम रहे कि, आखिरी बार अगस्त में रक्षाबंधन के मौके पर मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता करने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद घरेलू सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1,103 रुपये की बजाय 903 रूपय हो गई थी। वहीं जून 2021 के बाद से एक भी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती नहीं की गई। उल्टा कीमत बढ़ाई गई।
उपभोक्ताओं को लग गया झटका
माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के चलते कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती के साथ-साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी घटेगी। हालांकि उपभोक्ताओं को झटका लग गया। न तो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती की गई और न ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम की गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






