Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 11:59:07 PM

वीडियो देखें

मुख्यमंत्री ने रू. 3713.15 लाख लागत की 51 परियोजनाओं का किया वर्चुअल शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने रू. 3713.15 लाख लागत की 51 परियोजनाओं का किया वर्चुअल शिलान्यास

प्रोजेक्ट अलंकार से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में होगा अवस्थापना सुविधाओं का विकास

बहराइच 03 मार्च। प्रदेश में प्रोजेक्ट अलंकार योजना अन्तर्गत राजकीय/अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, स्वच्छ पेयजल, बालक/बालिका शौचालय, प्रयोगशाला, पुस्तकालय कक्ष, मल्टीपर्पज हॉल, राजकीय/अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना तथा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण हेतु गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद बहराइच में प्रोजेक्ट अलंकार अन्तर्गत रु. 3713.15 लाख लागत की 51 परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरान्त मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, डीआईओएस नरेन्द्र देव, कार्यदायी संस्था यूपी सिडको अधि.अभि. घनश्याम बिड़ला व अन्य के साथ कलेल्ट्रेट में शिलालेख का अनावरण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनपद बहराइच में प्रोजेक्ट अलंकार योजनातर्गत वर्ष 2023-24 में माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित राजकीय विद्यालयों में जर्जर भवनों के पुननिर्माण/जीर्णोद्वार/अवस्थापना सुविधाएँ आदि कार्य हेतु कुल धनराशि रु. 3713.15 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है तथा स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष प्रथम किश्त में धनराशि रू. 1856.575 लाख अवमुक्त हुई है। जिसके अन्तर्गत 02 राजकीय इन्टर कालेज बहराइच एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज नवाबगंज के विद्यालय भवन का निर्माण कार्य एवं इसके अतिरिक्त 21 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मल्टीपर्पज़ हाल का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

इसके अलावा 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मल्टीपर्पज़ हाल का निर्माण एवं स्वच्छ पेयजल की सुविधा का कार्य, 04 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ट्वायलेट ब्लाक का निर्माण कार्य, 03 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल की सुविधा का कार्य, 01 राजकीय माध्यमिक विद्यालय में ट्वायलेट ब्लाक का निर्माण कार्य एवं स्वच्छ पेयजल की सुविधा कार्य, 01 राजकीय माध्यमिक विद्यालय मे मल्टीपरपज हाल एवं ट्वायलेट ब्लाक का निर्माण कार्य तथा 01 राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मल्टीपर्पज़ हाल का निर्माण, ट्वायलेट ब्लाक का निर्माण एवं स्वच्छ पेयजल की सुविधा का कार्य प्रस्तावित है। निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा यूपी सिडको कार्यदायी संस्था नामित है।

डीएम ने बताया कि जनपद में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत रू. 1009.64 लाख की लागत से राजकीय इण्टर कालेज बहराइच एवं रू. 498.33 लाख की लागत से राजकीय बालिका इण्टर कालेज नवाबगंज के विद्यालय भवन का निर्माण, प्रति विद्यालय रू. 22.03 लाख की लागत से राजकीय बालिका इण्टर कालेज नूरपुर, लखैयाकला, बसाहियापाते व कैसरगंज में ट्वायलेट ब्लाक का निर्माण तथा रू. 26.60 लाख की लागत से जीआईसी चकसौगना में स्वच्छ पेयजल की सुविधा एवं ट्वायलेट ब्लाक का निर्माण तथा प्रति विद्यालय रू. 4.57 लाख की लागत से राजकीय माडल इण्टर कालेज बड़ागांव, जीजीआईसी हुज़ूरपुर व राजकीय हाईस्कूल बदरौली में स्वच्छ पेयजल सुविधा कार्य प्रस्तावित है।

इसी प्रकार प्रति विद्यालय रू. 47.46 लाख की लागत से राजकीय हाई स्कूल रामपुर धोबियाहार, पटना, पतरहिया, भगतापुर, चाकूजोत, किशुनपुर, गंगापुर, सेमरौना, सेमरियावां, विशेश्वरगंज, राजापुर कला, सलारपुर, पुरैना रघुनाथपुर, परगहवा, सोनवरसा, गोड़हिया न0-4, अहाता, परसेण्डी, मुस्तफाबाद, राजकीय इण्टर कालेज रमपुरवा व जीजीआईसी अचौलिया मल्टीपर्पज़ हाल, प्रति विद्यालय रू. 52.03 लाख की लागत से राजकीय हाईस्कूल इटहा, ऐलिहा, समसातरहर, भोपतपुर चौकी, जिगनिया छतरपाल, गंगाजमुनी, बसन्त टेपरा, चहलवा, उर्रा बाज़ार, रामपुर मटेही, पकड़िया दीवान, टेण्डवा सिस्टीपुर, बहोरिकापुर, नकाही, मैकूपुरवा, बौण्डी, गुलरिहा गाज़ीपुर, कुरसण्डा में स्वच्छ पेयजल की सुविधा एवं मल्टीपर्पज़़ हाल, रू. 74.06 लाख की लागत से राजकीय हाईस्कूल नरौंदा में स्वच्छ पेयजल की सुविधा, ट्वायलेट ब्लाक एवं मल्टीपर्पज़़ हाल तथा रू. 69.49 लाख की लागत से राजकीय हाईस्कूल उमरी में ट्वायलेट ब्लाक एवं मल्टीपर्पज़़ हाल का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

 

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *