Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 28, 2025 9:38:15 PM

वीडियो देखें

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

बहराइच 03 मार्च। शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ओ.पी. सिंह ने बताया कि माह फरवरी 2024 तक ओवरस्पीडिंग के लिए 09, हेल्मेट के बगैर बाईक राईडिंग के लिए 2335, बिना हेल्मेट पिलियन राइडिंग के लिए 839, बिना सीटबेल्ट के लिए 246, रांग साइड के लिए 19, ड्रंक ड्राइविंग के लिए 02, ड्राईंव विद मोबाइल के लिए 102 तथा ओवर लोडिंग यात्री वाहन के लिए 15 चालान, बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 104, अण्डर एज ड्राइविंग के लिए 04, मानक के अनुरूप न पाये जाने पर 07 स्कूली वाहनो, बिना फिटनेस वाहन संचालन पर 19, व्यवसायिक वाहनों पर स्पीड लिमिट डिवाइस न होने पर 04 तथा मोडिफायड साइसेंसलर तथा प्रेशर हार्न लगे होने की दशा में 06 वाहनों का चालान किया गया है।

बैठक में यह भी बताया गया कि मार्गवार हुई सड़़क दुर्घटनाओं की बात की जाय तो माह फरवरी तक एन.एच. पर हुई 36 दुर्घटनाओं में 23, एस.एच. पर 11 दुर्घटनाओं में 7, एम.डी.आर. पर 8 दुर्घटनाओं में 5, ओ.डी.आर. पर 9 दुर्घटनाओं में 4 तथा वी.आर. पर हुई 09 सड़क दुर्घटनाओं में 03 इस प्रकार कुल 71 सड़क दुर्घटनाओं में 42 किमती जानों का नुकसान हुआ है। एआरटीओ श्री सिंह ने बताया कि सडत्रक दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मार्गों के किनारे से 387 अवैध अतिक्रमणों का हटवाया गया है साथ ही गुड सेमेरिटन योजना के सम्बन्ध में 6584 लोगों को जागरूक भी किया गया है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की जाय तथा की गई कार्यवाही का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें ताकि लोगों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी न की जाय। डीएम ने कहा कि ओवर स्पीडिंग तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध परिवहन एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। डीएम ने यह भी कहा कि नगर में ई-रिक्शा के संचालन को व्यवस्थित किया जाय ताकि आमजन को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। सड़क के किनारे स्थायी तथा अस्थायी रूप से अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाय क्यांकि अक्सर देखा गया है कि सड़कों पर हुए अतिक्रमण भी जाने अनजाने सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि प्राईवेट बस व टैक्सी स्टैण्डों को सुव्यवस्थित कराकर उनसे नियमानुसार शुल्क की वसूली भी की जाय।

डीएम मोनिका रानी ने समिति के सचिव/अधि. अभि. लो.नि.वि. एवं एनएचआई/एनएच को निर्देश दिया गया कि जनपद के सभी (ब्लाइन्ड प्वाईन्ट) अंधे मोड़ों अथवा अतिदुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में रेफलेक्टिव इन्डिकेटर बोर्ड स्थापित कराये जायें तथा उस स्थान के आस-पास स्थित थानों व अस्पतालों का सम्पूर्ण विवरण जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नम्बर, स्थान, दूरी इत्यादि का भी उल्लेख किया जाय, ताकि किसी दुर्घटना के समय लोगों को बिना समय गवाये मदद मिल सके। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि ब्लैक स्पॉट्स पर रोड रम्बल स्ट्रिप्स, साईन बोर्ड, लाइट व्यवस्था, जेबरा क्रासिंग व अन्य सुराक्षात्मक कार्यवाही भी शासन द्वारा दी गयी व्यवस्था के अनुरूप् की जाय। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, प्रभारी सीएमओ डॉ. राजेश गौतम, बीएसए अव्यक्तराम, अधि.अभि. लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड प्रदीप कुमार व खण्ड-01 के अमर सिंह, यातायात निरीक्षक आनन्द यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *