इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज़िला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह और विशिष्ट अतिथि एनएसएस इकाई, एएमयू के समन्वयक प्रो. अरशद हुसैन रहे l
इस अवसर संस्था द्वारा अलीगढ़ शहर की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने दूसरों के प्रेरणा स्त्रोत बन कर मिसाल कायम की है l
सम्मानित होने वाली महिलाओं में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सहायक डीएसडब्ल्यू प्रो. विभा शर्मा, जानी मानी समाज सेविका श्रीमती रेशमा खान , अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रौढ़ शिक्षा केंद्र की पूर्व निदेशक प्रो. मुशर्रफ जहां, जानी मानी लेखिका एवं कलाकार डॉ. मनीषा मानी, जेएन मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्त्री रोग विभाग की प्रो. रौशन परवीन, इंडिया कोचर की श्रीमती समीना खान, जानी मानी समाज सेविका श्रीमती अल्का बंसल और श्रीमती सईदा खातून, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अब्दुल्लाह हॉल की गेम्स सुपरवाइजर डॉ. महविश खान, वीरता में चेन स्नेचर से बहादुरी से मुकाबला करने वाली सुश्री चारु जुनेजा, शिक्षाविद सुश्री अनम तबस्सुम, सोशल मीडिया हस्ती जूबिया खान, आदि शामिल हैं l
मुख्य अतिथि श्रीमती स्मिता सिंह ने इस अवसर पर संस्था के महिला सशक्तिकरण की पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रशंसा की तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया l
विशिष्ट अतिथि प्रो.अरशद हुसैन ने अपने संबोधन में संस्था के साथ अपने विगत वर्षों के जुड़ाव के अनुभवों को साझा किया और संस्था के कार्यों की प्रशंसा की l
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री समीर शेरवानी ने अतिथियों और सम्मानित महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी संस्था माननीय प्रधानमंत्री जी के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को सशक्त बनाने में इस तरह के प्रयास कर रही है l
उक्त कार्यक्रम में प्रायोजकों यासिर अली क्लासेज कोचिंग के निदेशक यासिर अली और यस गर्ल्स हॉस्टल की एमडी डॉ. मुश्क खान शेरवानी को भी संस्था के अध्यक्ष श्री समीर शेरवानी ने सम्मानित किया l
ज्ञातव्य हो कि संस्था पिछले 9 सालों से समाज कल्याण में कार्यरत है और बहुत सारे उल्लेखनीय कार्य कर चुकी है l
संस्था की ओर से धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक सुश्री जिकरा रहमान ने किया l
इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी अज़ीम , कैफ़, आसिफ, तौसीफ आदि का योगदान सराहनीय रहा l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






