विधायक नानपारा ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास
बहराइच 12 मार्च। विधानसभा क्षेत्र नानपारा अन्तर्गत ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के बाबा परमहंस कुटी के पर्यटन विकास के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों का विकास मद अन्तर्गत कुल धनराशि रू. 171.20 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस कार्य के लिए शासन द्वारा सी एण्ड डीएस को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। जबकि प्राचीन मन्दिर एवं पर्यटन स्थल बाबा परमहंस जी के पर्यटन विकास के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों का विकास मद अन्तर्गत कुल धनराशि रू. 71.26 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस कार्य के लिए शासन द्वारा आवास विकास परिषद को कार्यदायी संस्था नामित किया है। कुल धनराशि रू. 242.46 लाख की लागत से दोनों धार्मिक स्थलों का पर्यटन विकास होने से इस क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने बाबा परमहंस कुटी पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कर शिलालेख का अनावरण किया तथा पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






