बहराइच 13 मार्च। उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र बहराइच के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी एवं सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रतिनिधि डॉ. आनन्द गोंड द्वारा विभिन्न ट्रेडो अन्तर्गत 211 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिलाई ट्रेड अन्तर्गत 155, बढई-ट्रेड के 36 एवं मोची ट्रेड के 20 लाभार्थियों को टूलकिट का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने लाभार्थियों का आहवान किया कि टूलकिट के माध्यम से अपनी आय में इज़ाफा कर अपने जीवन स्तर में सुधार लाये तथा दूसरे लोगों को भी रोज़गार के अवसर प्रदान करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






