दो ब्लाकों व नगर क्षेत्र की 02 दुकानों पर अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलेगा मक्का
अन्त्योदय कार्डधारकों को रू. 18 प्रति किलों की दर से मिलेगी चीनी
29 मार्च तक होगा खाद्यान्न का वितरण
बहराइच 15 मार्च। जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय अन्न योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह मार्च 2024 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित वितरण का कार्य 15 से 29 मार्च 2024 तक किया जायेगा। उक्त वितरण अवधि में (ब्लाक चित्तौरा एवं विशेश्वरगंज तथा नगर बहराइच की दो उचित दर दुकानों कमशः श्रीमती प्रेमा गांधी व सैफ उल्लाह को छोड़कर) शेष अन्त्योदय कार्डधारकों प्रति राशन कार्ड पर 14 कि.ग्रा. गेहूं व 21 कि.ग्रा. चावल कुल 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। ब्लाक चित्तौरा व विशेश्वरगंज तथा नगर बहराइच की 02 उचित दर दुकानों से सम्बद्ध अन्त्योदय कार्डधारकों प्रति कार्ड 14 कि.ग्रा. गेहूं, 20 कि.ग्रा. चावल व 01 कि.ग्रा. मक्का कुल 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्त्योदय कार्डधारकों को रू. 18 प्रति किलो की दर से 03 किलोग्राम चीनी का वितरण भी किया जायेगा।
डीएसओ श्री तिवारी ने बताया कि वितरण अवधि के दौरान पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (03 कि.ग्रा. चावल तथा 02 कि.ग्रा. गेहूँ) का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं मोबाईल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से निःशुल्क वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। श्री तिवारी ने कार्डधारकों से अपेक्षा की है कि ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाने के पश्चात् तत्समय ही अपना अनुमन्य खाद्यान्न विकेता से प्राप्त कर लें। श्री तिवारी ने समस्त उचित दर विक्रेताओं को सचेत किया है कि निर्धारित चौहद्दी में ही कार्डधारकों कोे ई-पॉस मशीन के माध्यम से अनुमन्य खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण सुनिश्चित कराएं। किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित कोटेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






