बहराइच 16 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत ई.वी.एम. (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) तथा वी.वी. पैट संचालन की जनजागरूकता हेतु विधानसभावार आवंटित ईवीएम व वीवी पैट को जिला निर्वाचन कार्यालय, बहराइच स्थित वेयर हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिन्स वर्मा, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर के दिनेश कुमार, मिहींपुरवा के संजय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, भाजपा के सुनील श्रीवास्तव, सपा के जफरउल्लाह खां बंटी, कांग्रेस के गोपीनाथ, बसपा के अशर्फी लाल गौतम व अन्य की उपस्थिति मतदाता जागयकता कार्यक्रम के लिए निकाली गई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व वी.वी. पैट को सुरक्षित रखवा दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






