राउण्ड-द-क्लाक कार्य करेगा निर्वाचन कन्ट्रोल रूम
बहराइच 17 मार्च। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो राउण्ड-द्-क्लाक संचालित रहेगा। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम में विधानसभावार हेल्पलाइन/शिकायत सेल हेतु नम्बर आरक्षित किये गये है। श्री रंजन ने बताया कि कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ के सफल संचालन हेतु तीन-तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की तैनाती की गई है। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सांख्यिकीय सूचनाओं/सी-विजिल/डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (कॉल सेन्टर) से सम्बन्धित सूचनाओं का प्रेषण किया जायेगा।
जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में विधानसभावार स्थापित दूरभाष नम्बरों की जानकारी देते हुए अपर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रंजन ने बताया कि बलहा हेतु दूरभाष नम्बर 05252-297831, नानपारा के लिए 05252-297832, मटेरा के लिए 05252-297833, महसी के लिए 05252-297834, बहराइच के लिए 05252-297835, पयागपुर के लिए 05252-297836 तथा कैसरगंज के लिए स्थापित दूरभाष नम्बर 05252-297837 है। इसके अलावा कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1950 है। श्री रंजन ने बताया कि आम जनमानस आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन अथवा निर्वाचन से सम्बन्धित अपनी अन्य शिकायतें दर्ज करा सकते है अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






