बहराइच 19 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को सचेत किया है कि यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने/अवकाश पर जाने का तथ्य प्रकाश में आता है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने कहा कि ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिनकी ड्यूटी निर्वाचन में लगी है, उनके अवकाश स्वीकृत किये जाने विषयक प्रार्थना-पत्र प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की सहमति के उपरान्त ही स्वीकृत किये जायेंगे। डीएम मोनिका रानी ने जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपरोक्त आदेशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






