बहराइच 21 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) के निर्देश के क्रम में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत नवीन व युवा मतदाताओं को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान करने हेतु प्रेरित व जागरूक करने के उद्देश्य से 23 मार्च 2024 को ‘नवीन मतदाता मैराथन’ का आयोजन किया गया है। मैराथन दौड़ कलेक्ट्रेट परिसर प्रातः 08.00 बजे प्रारम्भ होकर शहर के पानी टंकी, अस्पताल चौराहा, डिगिहा तिराहा, छावनी चौराहा, घंटाघर चौक से पीपल तिराहा होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच में समाप्त होगी। मैराथन में गहाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय बहराइच के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इसके साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारीगण भी समुचित ड्रेस कोड (सफेद टी-शर्ट/ट्रैक सूट) में कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित होते हुए मैराथन में प्रतिभाग करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






