बहराइच 21 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कोषागार बहराइच में विधानसभावार नियुक्त किये गये सहायक व्यय प्रेक्षकों एवं रिज़र्व सहायक व्यय प्रेक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल/वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण ने सहायक व्यय प्रेक्षकों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान करते हुए आहवान किया कि सभी अधिकारी चुनाव के दौरान पूरी तरह से निपष्क्ष रहकर पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर बलहा के सूरज, नानपारा के मिथलेश कुमार, मटेरा के अनूप वर्मा, महसी के ऋषभ श्रीवास्तव, बहराइच के घनश्याम दुबे, पयागपुर के आशीष नारायन, कैसरगंज के अभिषेक सिंह तथा रिज़र्व सहायक व्यय प्रेक्षक चिराग अवस्थी व वैभव दीक्षित सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






