इन्दिरापुरम, गाजियाबाद। प्रसिद्ध इन्दिरापुरम मैराथन रनर ग्रुप प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पॉश कॉलोनी इन्दिरापुरम में आगामी 31 मार्च 2024 को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस रन का आयोजन करने जा रहा है। इस बार की रन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करना तथा सचेत करना है। रन का आयोजन इन्दिरापुरम स्थित स्वर्ण जयंती पार्क से शुरू किया जायेगा तथा विभिन्न हाउसिंग सोसायटी से होते हुए स्वर्ण जयंती पार्क पर ही समापन किया जायेगा, रन के दौरान मेंटल हेल्थ से संबंधित विशेषज्ञ अपनी टीम के साथ सुबह छह बजे से ही उपस्थित रहेंगे। आज रनिंग ग्रुप के एडमिन तथा मेंटल हेल्थ अवेयरनेस रन के आयोजक तरुण नेहरा के साथ तेजस्वी शर्मा, विनीत पंवार, हरित मौलिक, कैलाश जोशी, विवेक पाण्डेय, मनीष जैन, देवेन्द्र जूज, अमर सिंह, निधि प्रजापति, विकास यादव, देवेन्द्र चौहान, विश्वदीप त्यागी, अर्नब, मनोज त्यागी, प्रमोद शर्मा, संजय रावत, शांतनु सोम, अमित भाटी, अरूण सिंह, अमित कुमार तथा तमाम सदस्यों ने इन्दिरापुरम की हाउसिंग सोसायटी जयपुरिया, शिप्रा श्रष्टि, ए टी एस सोसायटी में सम्पर्क कर लोगों को इस रन के विषय में जानकारी उपलब्ध करवाई। तरूण नेहरा ने समाज से आहवान किया है कि इस रन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर जागरूकता पैदा करें, उन्होंने बताया कि यह रन 31 मार्च 2024 की सुबह छह बजे शुरू होकर दोपहर ग्यारह बजे तक चलेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






