बहराइच 27 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल तथा व्यय नियंत्रण कक्ष (इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम) का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। कन्ट्रोल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सी-विलिज, हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता को परखने के लिए शिकायतकर्ता रोली, ऋषभ जायसवाल, पुष्पा देवी, विनोद कुमार, तौसीफ व छाया सिंह इत्यादि से मोबाइल पर वार्ता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। ईपिक न प्राप्त होने के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण हेतु डीएम ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि डाकघरों से समन्वय कर मतदाताओं को ईपिक की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह व उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






