थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पिता द्वारा अपनी सौतेली बेटी की चाकू से गला काट कर हत्या की घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा जिला अस्पताल पहुँच कर मृतका के परिजनों से घटना के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित को घटना की जल्द से जल्द जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के दिए गए कड़े निर्देश ।
आज दिनांक 31.03.2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला वजीरबाग में संतोष कुमार पुत्र वंशीलाल वाल्मिकी मूल निवासी मोहल्ला मीरगंज, जरवल कस्बा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच द्वारा 14 वर्षीय सौतेली बेटी कुमारी रिया पुत्री स्व0 राजा वाल्मिकी पुत्र अर्जुन वाल्मिकी निवासी मोहल्ला वजीरबाग की चाकू से गला काट कर हत्या कर देने की घटना के उपरांत *पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृंदा शुक्ला* द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँच कर मृतका के परिजनों से उपरोक्त घटना के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी । अभियुक्त द्वारा किशोरी के अलावा सतेले बेटे पूरव उम्र करीब 08 वर्ष पर भी चाकू से वार कर घायल कर दिया गया जिसका उपचार चल रहा है और उसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्त संतोष कुमार को हिरासत में ले लिया गया है तथा थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । महोदया द्वारा थाना प्रभारी श्री मनोज कुमार पाण्डेय को घटना की शीघ्रातिशीघ्र जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






