आर्यावर्त साहित्य समिति का साहित्यकार होली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
कोटा। आर्यावर्त साहित्य समिति के सौजन्य से चित्रेश्वर महादेव मंदिर चित्रेश नगर बोरखेड़ा में महाकवि किशन लाल वर्मा की अध्यक्षता में साहित्यकारों का होली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि युवा समाज सेवी निशांत यादव, विशिष्ट अतिथि गीत ऋषि मुकुट मणिराज रहे। संचालन समिति महासचिव नन्दसिंह पंवार ने किया।
समिति संस्थापक आनंद हजारी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किशन वर्मा की शारदे वंदना से हुआ। आनन्द हजारी ने उपस्थित विद्वजनों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर अभिनन्दन किया। फिर सभी ने पंखुड़ियों से होली खेली। समारोह में सुमित जैन, सतीश मीणा, रतनलाल वर्मा, राजेंद्र पंवार, बालूलाल वर्मा, महावीर मेहरा, योगेश यथार्थ, बंटी सुमन, रूपनारायण संजय, सुरेश भैया, रविन्द्र बीकावत, सुरेश वैष्णव, एडवोकेट दिनेश सिंह जुझार, घांसीलाल पंकज, राजप्रमोद बैरवा, गौरीशंकर रूद्राक्ष, पं. आशुतोष शर्मा, डॉ रामावतार “सागर”, सरेश पण्डित, रामकरण प्रभाती आदि साहित्यकारों ने होली के गीतों, कविताओं से हास्य की सरिता बहाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






