रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
नई दिल्ली। गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने 29 वर्षों के शानदार सफर में देश दुनिया के लोगों को अनेकों सुविधाएं मुहैया कराई। भारत में विमानन ढांचे को मजबूत आधारशिला देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है। बीते 10 वर्षों में प्राधिकरण द्वारा देश में हवाई अड्डों के निर्माण में शानदार प्रगति देखने को मिली है। प्रधानमंत्री मोदी के अटूट विश्वास और कर्तव्य निष्ठा के कारण आज नागर विमानन क्षेत्र की प्रगतिशील पहचान स्थापित हुई है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्राधिकरण से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






