कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बिरला ने नामांकन किया दाखिल
विकास के बजाय राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के दिए संकेत
कोटा। भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने बुधवार को कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।
इससे पहले स्टेडियम रोड पर हुई आमसभा में उन्होंने कहा कि एक कालखंड था जब संसद के अंदर बाबरी मस्जिद के नाम से निंदा प्रस्ताव आया था। उसमें लिखा था- पवित्र बाबरी मस्जिद। और आज यह कालखंड है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर बनने के संकल्प का प्रस्ताव आता है। यही युग परिवर्तन है। सभा को सीएम भजनलाल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, मदन दिलावर, हीरालाल नागर आदि ने भी संबोधित किया। हर वक्ता ने अपने संबोधन में राम के नाम का जिक्र कर विकास के बजाय राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का संकेत दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






