11 मई के स्थान पर 13 जुलाई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
बहराइच 05 अप्रैल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विराट शिरोमणि ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की अधिसूचना जारी कर दिये जाने के कारण उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार पूर्व निर्धारित तिथि 11 मई 2024 के स्थान पर अब 13 जुलाई 2024 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। सचिव श्री शिरोमणि ने वादकारीगण व अधिवक्ताओं से अपेक्षा की है कि 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






