बहराइच 05 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन कर्तव्योरूढ़ तथा आवश्यक सेवाओं में लगे विभागों यथा पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, भारत संचार निगम लिमिटेड, भारतीय डाक सेवा, भारतीय रेल, परिवहन निगम तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण बैठक सम्पन्न हुई।
प्रशिक्षण बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कर्तव्योरूढ़ तथा आवश्यक सेवाओं में लगे विभागों के ऐसे कामिकों को ही उपलब्ध होगी जिनकी ड्यूटी उस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जहाँ के वे मतदाता है, से भिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगी हो और दोनो निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तिथि एक हो। ऐसे कार्मिकों जिनकी ड्यूटी उसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगी है, जहाँ के वे मतदाता है तो उन्हे निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) निर्गत किया जायेगा। डीएम ने बताया कि मतदान हेतु नियुक्त किये जाने वालें सभी कार्मिकों को ड्यूटी आदेश से साथ प्रपत्र 12 एवं 12ए संलग्न कर अनिवार्य रूप से भेजा जायेगा तांकि वह द्वितीय प्रशिक्षण के समय फैसिलीटेशन सेन्टर पर नियमानुसार पोस्टल बैलेट से मतदान कर सके अथवा निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें।
डीएम ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत जनपद में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-बहराइच (अ.जा.) में समाविष्ट बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी व बहराइच विधानसभा क्षेत्र में चतुर्थ चरण में 13 मई 2024 को तथा 57-कैसरगंज (आं.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट पयागपुर व कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र में पंचम चरण में 20 मई 2024 को मतदान सम्पन्न होना है। निर्वाचन कार्य में लगे हुए कार्मिकों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु पोस्टल बैलेट अथवा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) सुविधा प्रदान की जाएगी।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि निर्वाचन की अन्य ड्यूटी में तैनात ऐसे कार्मिक जो इस जनपद की किसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक हों, के प्रपत्र-12 मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण के समय स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में परियोजना निदेशक डीआरडीए/प्रभारी अधिकारी (पोस्टल बैलेट), बहराइच को उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे नियमानुसार पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की जा सके। डीएम ने बताया कि यदि कोई कार्मिक अन्य जनपद के किसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता है और उसकी ड्यूटी इस जनपद में निर्वाचन कार्य हेतु लगी है तो उसके द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु प्रपत्र-12 पर आवेदन सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर को भेजा जायेगा।
डीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि प्रपत्र 12 अथवा प्रपत्र 12ए सुस्पष्ट रूप से भरते हुए उसमें निर्वाचक नामावली की भाग संख्या, निर्वाचक की क्रम संख्या तथा मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) नम्बर का अंकन आवश्यक रूप से होना चाहिए। डीएम ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि पोस्टल बैलेट तथा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) सुविधा के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही समयान्तर्गत सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा ने डाक मतपत्र (पीबी) एवं निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र (ईडीसी) में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रपत्रों को भरने तथा पोस्टल बैलेट द्वारा मताधिकार करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के संजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, एआरटीओ प्रवर्तन ओ.पी. सिंह, अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड बहराइच शैलेन्द्र कुमार व कैसरगंज के सौरभ निगम, ए.आर.एम. रोडवेज़ प्रेम प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






