रिपोर्ट : शादाब हुसैन
बहराइचl शहर बहराइच के चौक बाजार पीपल तिराहे से घंटाघर तक, घंटाघर से छावनी रोड और घंटाघर से चित्रशाला रोड पर दिन प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है l दुकानदारों द्वारा अपनी हद से आगे बढ़कर दुकान लगाना और उसके आगे पटरी पर पैसे लेकर दुकान लगाई जाती हैं इसके बाद त्योहारों के समय किस प्रकार दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जाता है इसका जिम्मेदार कौन है? सवाल यह उठता है कि चौक बाजार से गुजरने वाले अधिकारी यह सब देखते हुए मूक दर्शक क्यों बने रहते हैं l लोगों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में दुकाने लगती हैं और अतिक्रमण को बढ़ावा मिलता है जिससे आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है जिसका सीधा प्रभाव नगर वासियों पर पड़ता है उनको आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बीच-बीच में मात्र दिखावे के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर कुछ लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर देता है l इस समय की समस्या को देखकर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और बाजारों से गुजरना मुश्किल हैl इस समस्या के लिए सवाल यह उठता है कि इसका जिम्मेदार कौन, जिला प्रशासन या जनता?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






