बहराइच 08 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में आयोजित 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रथम पाली में 31 तथा द्वितीय पाली में 08 कुल 39 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने बताया कि सभी अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन 09 अप्रैल 2024 को केडीसी में उपस्थित होकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने बताया कि 09 अप्रैल को प्रक्षिक्षण में उपस्थित न होने वाले कार्मिकों का वेतन बाधित करने के साथ-साथ उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






