शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए राजकीय इण्टर कालेज में प्रवेश प्रारम्भ
बहराइच 09 अप्रैल। प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज बहराइच नगेन्द्र कुमार ने बताया कि राजकीय इण्टर कालेज बहराइच में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश प्रारम्भ है। श्री कुमार ने बताया कि जूनियर वर्ग में कृषि, उर्दू के साथ सभी अनिवार्य विषय, हाईस्कूल वर्ग में संस्कृत कला, उर्दू, गृहविज्ञान के साथ सभी अनिवार्य विषय तथा इण्टर मीडिएट में साइन्स गु्रप में गणित, जीव विज्ञान विषय में इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं।
प्रधानाचार्य श्री कुमार ने बताया कि छात्रों के व्यक्तित्व के निर्माण, बहुमुखी प्रतिभा का विकास, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रेरित करने, छात्रों को कम्प्यूटर शिक्षा तथा खेल भावना को जागृत करने के उद्देश्य से जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राजकीय इण्टर कालेज बहराइच में अनुशासन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था, लोकसेवा आयोग से चयनित योग्य एवं अनुभवी शिक्षक, प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, मल्टीपर्पज हाल व निःशुल्क लाइब्रेरी की व्यवस्था, स्मार्ट क्लासेज व प्रोजेक्टर द्वारा शिक्षण की व्यवस्था के साथ-साथ अर्ह छात्रों के छात्रवृत्ति की भी सुविधा उपलब्ध है।
प्रधानाचार्य श्री कुमार ने बताया कि राजकीय इण्टर कालेज में कक्षा 6 से 8 तक निःशुल्क शिक्षा, यूनिफार्म, पुस्तक व एमडीएम की व्यवस्था, छात्रावास की सुविधा, भारी भरकम फीस से छुटकारा, कमजोर छात्रों हेतु रेमोडियल क्लासेज की व्यवस्था, हवादार एवं प्रकाशयुक्त कमरे एवं बैठने की उचित व्यवस्था, स्काउट, एनसीसी, योग्य खेल शिक्षक एवं विशाल खेल मैदान, शुद्ध पेयजल, बिजली, पंखा, सीसीटीवी कैमरा, जनरेटर आदि की व्यवस्था के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा अन्तर्गत रंगीन टीबी एवं फोटोग्राफी तथा कैरियर गाइडेन्स अन्तर्गत कौशल विकास योजना, आईटी, आईटीईएस एवं डाटा इंट्री की भी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






