शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुंजल का प्रचार कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी
कोटा/रामगंजमंडी। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने उनके नाम से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल का प्रचार करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
दिलावर ने कहा कि यदि कोई भी भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस का प्रचार करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी और भविष्य मे बीजेपी पार्टी और स्वयं मंत्री मदन दिलावर से उसका कोई संबंध नहीं रहेगा। मंत्री दिलावर ने भाजपा जिला अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि वो ऐसे पार्टी विरोधी कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करे। दिलावर ने रामगंजमंडी के लोगों से भी अपील की है कि वो विरोधियों द्वारा फैलाए जा रहे किसी भी झूठ और भ्रामक प्रचार पर ध्यान ना दें।
गौरतलब है कि बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता खुल कर कांग्रेस उम्मीदवार गुंजल का प्रचार कर रहे हैं। साथ ही वो मतदाताओं को बता रहे हैं कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसकी इजाजत दी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






