बहराइच 12 अप्रैल। विद्युत वितरण उपखण्ड-प्रथम, बहराइच के उपखण्ड अधिकारी आनन्द सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल 2024 को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र कल्पीपारा, बहराइच के समस्त 11 के.वी. पोषको का परीक्षण किया जाना है। जिस कारण विद्युत उपकेन्द्र-कल्पीपारा बहराइच के समस्त फीडर पूर्वान्ह 11ः00 बजे से बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक बन्द रहेंगे। श्री सिंह ने बताया कि पोषक परीक्षण के कारण समस्त औद्योगिक उपभोगताओं, घोसियाना दरगाह, गल्ला व फल मण्डी, आसाम चौराहा, पहाड़ा पक्कड़, पलरीबाग, महराजगांव, सगरा आदि क्षेत्र विद्युत आपूर्ति 03 घंटे के लिए प्रभावित रहेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






