सीपीआई एम कार्यकर्ताओं ने मनाई बाबा साहब की जयंती
कोटा/ इटावा। इटावा में माकपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को अम्बेडकर सर्किल पहुंचकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकरजी की जयंती मनाई।
माकपा नेता कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने बताया कि 134 वें जन्मदिन पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ का नारा दिया। क्षेत्र की जनता से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने व भाईचारा कायम रखने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाने की अपील की। जंगम ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को इस देश के दबे कुचले लोगों को गुलामी और शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए हुआ था। आज देश बाबा साहब का कर्जदार है। बाबा साहब के दिए संविधान की बदौलत ही हमें समानता से रहने, पढ़ने, लिखने, बोलने और सम्पति रखने का अधिकार प्राप्त हुआ है। पिछले दो दशकों से फिर देश विरोधी भाजपा मजदूरों, किसानों और देश की आम जनता को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने के लिए संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है। बीते 10 सालों में भाजपा के सत्ता में रहते हुए महिलाओं पर अत्याचार और शोषण को बढ़ावा मिला है। मंहंगाई और बेरोजगारी बढ़ने से गरीब आम जनता और मजदूर वर्ग परेशानी का सामना कर रहे हैं। किसानों को फसल की लागत नहीं मिल रही। इसलिए कर्ज में डूबता जा रहा है और आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। दूसरी ओर कारपोरेट घरानों की सम्पतियाें में बीते 10 सालों में बेशुमार बढ़ोतरी हुई है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार किसानों, मजदूरों और गरीब जनता को फिर से गुलामी में धकेलने की नीति पर काम कर रही है।
संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ अभियान शुरू
उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए धर्मनिरपेक्ष व सामाजिक संगठन मिलकर संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ का अभियान चला रहे हैं। जिसकी शुरूआत कोटा अदालत परिसर में लगी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर की गई। इटावा में इसको लेकर 16 अप्रैल को संविधान बचाओ रैली निकाली जाएगी। साथ ही नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
वक्ताओं ने की संघर्ष की अपील
सीटू यूनियन उपाध्यक्ष गोपाल लाल, अमोलक चन्द, प्रेम पेंटर, नौजवान सभा संयोजक रमेश चन्द महावर, किसान सभा उपाध्यक्ष दुलीचन्द आर्य, कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश मीणा, सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने भी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों और उनके तीन मूल मन्त्रों पर प्रकाश डाला। जिनमें संगठित रहो, शिक्षित बनो और अपने हक अधिकारों की प्राप्ति करो, संविधान बचाने के संघर्ष में लामबंद होने की अपील की।
इस दौरान
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
अम्बेडकर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, दुलीचन्द आर्य, अमोलक चन्द, रमेश चन्द महावर, द्वारका प्रसाद, राजूलाल, गणेश महावर, जगदीश प्रसाद, प्रेम पेंटर, मुरारीलाल बैरवा, सुरेश कुमार, रविप्रकाश, सुरेशचंद सहित दर्जनों माकपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






