श्रीमरीमाता मन्दिर से कोतवाली देहात तक होगा मानव श्रृंखला का निर्माण
डीएम ने मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने की जनपदवासियों से की अपील
बहराइच 15 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर 16 अप्रैल 2024 को प्रातः 08ः00 बजे से श्रीमरीमाता मन्दिर के प्रवेश द्वार से देहात कोतवाली गेट तक विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण कर जन-जन को मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समाज के सभी वर्गों के स्त्री, पुरूष व युवाओं, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, प्रबुद्धजन, मीडिया कर्मी, गैर सरकारी व स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों, खिलाड़ियो, दिव्यांगजन, नवीन व बुजु़र्ग मतदाताओं, जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मानव श्रृंखला में प्रतिभाग कर आयोजन को सफल बनायें। उन्होंने लोगों से यह अपील की कि मानव श्रृंखला में जहां तक संभव हो सफेद टी-शर्ट/शर्ट अथवा सफेद ड्रेस के साथ प्रतिभाग करने का प्रयास करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






